
नौंवी की छात्राओ के अभिभावकों पर टीसी लेने का बना रहेे है दबाव
जमशेदपुर: 28 फरवरी
मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट सेक्रेट हार्ट काॅन्वेंट स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्राओं को फेल कर उनके अभिभावकों को टीसी लेने का दबाव बनानेे के खिलाफ राष्ट्रीय् मानवाधिकार आयोग जाएगी। इसके साथ ही ट्रस्ट के पदाधिकारी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज कराएगी।
सेक्रेट हार्ट काॅन्वेंट स्कूल की नौंवी कक्षा की कई छात्र्ााएं फेल हो गई है। फेल छात्राओ को स्कूल सेे हटानेे के लिए स्कूल की ओर से उनके अभिभावकों पर ट्रांसफर सार्टिफिकेट लेने का दबाव बना रही है। कुछ अभिभावकों ने बच्ची के भविष्य् को देखते हुए टीसी ले लिया वहीं कुछ अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ लडने का मन बनाते हुए मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में इसकी शिकायत की। अभिभावकों की शिकायत के बाद जब ट्रस्ट के पदाधिकारिय्ाों ने स्कूल की प्रार्चाय से मिलना चाहा तो पहले तो प्रार्चाय के द्वारा तीन-चार दिनों तक मिलने का समय नहीं दिया उसके बाद मिलने के बाद उन्होंने दूसरी बार भी सोचने का समय मांगते हुए बाद टाल दी। स्कूल प्रबंधन व प्राचाया की मनमानि के कारण छात्राओ की पढाई बाधित होने के साथ ही वे मानसिक रूप से प्रताडित हो रही है। प्राचाया से मिलने वालोे में ट्रस्ट के अध्यक्ष हरपाल सिंह थापर, पुष्पा रापनी तिर्की, मंदीप सिंह भाटिय्ाा, स्वीटी कुमारी शामिल थी।
Comments are closed.