
संवाददाता, जमशेदपुर.30 अप्रैल

भाजपा के वरीय नेता सरयु राय ने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्यसरकार के द्वारा जितने भी प्रस्तावित पवार ग्रिड है उसका निर्माण जल्द पुरा किया जाए. सरयु राय ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा है कि झरखंड सरकार और राज्य बिजली बोर्ड में शीर्ष राजनीतिक और प्रशासनिक पदो पर बैठे कर्णधारको के भ्रष्ट आचरण और भारी रिश्वत के नजायज मांग पुरी नही होने के कारण संचारण में लाईने बिछाने एवं पवार ग्रिड बनाने के लिए राज्य सरकार वार्षिक बजट में आंवटित 5560 करोङ रुपया से करीब 380 करोङ बजट की राशी वर्ष 2013-14 के बिना खर्च हुए वापस लौट गई कहा जाए कि लैप्स हो गई ।
राज्य में केन्द्रीय योजना के अंतर्गत कुल १० स्थानों पर और राज्य योजना के अंगर्गत के 3 स्थानो पर पावर ग्रिड सब स्टेशन बनाने एवं सचारण 19 लाईने बिछाने की योजना के तहत कुल करीब 1300 करोङ रुपया केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत है जिसमे 31 मार्च 2014 को वर्ष के अंत में वित्तीय वर्ष में व्यय हेतु 560 करोङ रुपया आंवटन स्वीकृति राज्य विधानसभा को मिली थी। केन्द्रीय योजना के तहत 10 स्थानो में पवार ग्रिड योजना की शुरुआत होने की थी लेकिन चार स्थानो मे अभी तक काण शुरु नही हो पाया है जिसमे एक योजना जमशेदपुर के मानगो में शुरु करने की है ।बाकी 6 स्थानो मे काम तो शुरु हुआ है लेकिन धन के अभाव में काम रुक गया हैं।राज्य सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द शुरु करने की मांग की है.
Comments are closed.