जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय पर आज चैत्र नवरात्र के पहले दिन माँ दुर्गा की नवरात्र पूजा के लिए कलश स्थापना हुई और दुर्गा-सप्तशती का पाठ प्रारंभ हुआ। यह पूजा रामनवमी तक चलेगी और रामनवमी के दिन हवन के साथ इसका समापन होगा। साकची शीतला मंदिर के पंडित बिनोद पाण्डेय ने कलश स्थापना कराया और मंत्री सरयू राय से पूजा का संकल्प कराया। पूजा में माँ दुर्गा, हनुमान जी, नवग्रह, षोडश मात्रिका का एवं देवी-देवताओं के आवाहन के साथ उन्हें आमंत्रित एवं प्रतिष्ठित किया गया और माँ दुर्गा की आरती की गयी।
कल दिनांक 7 अप्रैल को मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर संध्या 5.30 बजे ‘सामुहिक फलाहार’ का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक शामिल होंगे। मंत्री सरयू राय पूरे नवरात्र में फलाहार पर रहकर माँ दुर्गा की उपासना करेंगे।
Comments are closed.