जमशेदपुर.झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कन तेज है. जहां कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. लगभग सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है. उधर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी पूर्व मंत्री सरयू राय आज निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार छठी बार चुनावी मैदान में है और उन्हें आचार संहिता की जानकारी नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. गौरतलब है कि आज सुबह जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे. इसको लेकर सरयू राय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई. वही सरजू राय ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कुछ थानेदारों पर भी किसी खास राजनीतिक दल के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उन्हें तत्काल प्रभाव से वंचित करने की मांग की है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराई जा सके. वैसे दूसरे चरण के मतदान में कई बड़े राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. खासकर कोल्हान के 13 विधानसभा सीटों पर मुकाबला बेहद ही कांटो भरा होने जा रहा है. फिलहाल सरयू राय ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने खास दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है जिसमें स्थानीय थानेदारों की भूमिका अहम है.
Comments are closed.