SARAIKELA -KHARSAWA NEWS :उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक सम्पन्न

पांच मामलों पर सर्व-सहमति से लिया गया निर्णय

0 14
AD POST

सरायकेला -खरसावां

AD POST

जिला के उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान समिति के समक्ष विभिन्न विभाग शिक्षा विभाग 4, समाहरणालय 1,राज्य बीमा 1, खरकई नहर प्रमण्डल आदित्यपुर 1 एवं पुलिस अधीक्षक कार्यलय 1 से सम्बन्धित कुल 08 मामलों को रखा गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अनुकंपा समिति के आधार पर नियुक्तियों हेतु आवेदन के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं सभी उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा क्रमवार आवेदनों का अवलोकन करते हुए विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे कुल पांच आवेदनों को नियुक्ति हेतु अनुशंसित करने तथा अन्य तीन मामलों मे संबंधित विभाग से पेक्षा के लिए सर्व समिति से निर्णय लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,जिला कोषागार पदाधिकारी श्री अपर्णा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती निवेदिता नियति, उप निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपहर्ता स्थापना शाखा श्री सुरेन्द्र उराव एवं अन्य उपस्थित रहें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

17:36