सरायकेला -खऱसावा : जिला में 73वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को मोमेंट देकर किया गया सम्मानित

172

सरायकेला-खऱसावां

73वें गणतंत्र दिवस पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजन किया गया। जिसमें माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने झण्डोत्तोलन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा मुख्य अतिथि माननीय मंत्री चंपई सोरेन को मार्च पास्ट का निरीक्षण कराया गया I मार्च पास्ट में झारखंड पुलिस (महिला पुरुष जवान) की सलामी ली गई । इस दौरान सर्जन मेजर जेवियर बाखला एवं सर्जेन्ट दिलीप पासवान ने मार्च पास्ट के प्रतिभागियो का नेतृत्व किया I

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने जिला वासियों को 73वाँ गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समस्त सेनानियों को शत-शत नमन करता हूँ जिनकी कुर्बानियों के परिणाम फलस्वरूप हमें आजादी मिली और आज के दिन देश में गणतांत्रिक व्यवस्था की नींव पड़ी। आज उन तमाम अमर शहीदों को मैं श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। आज ही के दिन सन 1950 में एक स्वतंत्र देश के रूप में हमारा खुद का बनाया हुआ संविधान लागू हुआ I हमारे संविधान द्वारा नागरिकों को कुछ मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं यथा समानता का अधिकार,स्वतंत्रता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार इत्यादि I ऐसे अधिकार है जो किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है और जीनके बिना मनुष्य अपना पूर्ण विकास नहीं कर सकता I

मौलिक अधिकार न्याय योग्य है तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से प्राप्त होते हैं I हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में राज्य के नीति निदेशक तत्वों को शामिल किया है I ये तत्व देश के कल्याणकारी राज्य स्थापित करने के लिए मार्गदर्शिका का कार्य करती है I
इन तत्वों से प्रेरणा लेकर सरकार द्वारा जन वितरण प्रणाली, निशुल्क शिक्षा व्यवस्था,मनरेगा, पेंशन,एलपीजी गैस कनेक्शन इत्यादि कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है I
अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा जिले में विकास से संबंधित कई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है एवं जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे काल में भी आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लाई, जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं I इस दौरान माननीय मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई गई आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सम्बन्ध मे बिस्तर पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आज दुमका जिला से प्रारम्भ हो रहे पेट्रोल सब्सिडी योजना के सम्बन्ध मे जानकारी साझा कि और अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को सरकार द्वारा ग़रीबी रेखा से निचे के लोगो को पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रूपए एक माह मे अधिकतम 10लीटर के लाभ लेने कि अपील की. उन्होंने कहा जिले मे लगभग 2300 आवेदन प्राप्त हुआ हैं जिनमे 955 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है अन्य सभी लाभुकों को भी जल्द लाभ मिलेगा उन्होंने कहा यह राज्य के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एक सकारात्मक सोच एवं आज कल के बढ़ते महंगाई मे लोगो को राहत देने के उदेश्य से योजना लाई गई है ताकि ग़रीबी रेखा के निचे गुजर बसर करने वाले परिवार को भी मुख्य धारा मे लाया जा सके.

मौक़े पर माननीय मंत्री ने पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभुकों से वार्ता कि, उन्होंने योजना के तहत लाभुकों को डमी चेक प्रदान कर रवाना किया।

कार्यक्रम में सभी 10 विभागों द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत कर आम जनों को जागरूक किया गया I इस दौरान छाऊ नृत्य कला केंद्र, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, जिला कृषि एवं हॉर्टिकल्चर, आपूर्ति शाखा/सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान / शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने झांकी प्रस्तुत किया I कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बेतरीन झांकी को माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं उपायुक्त श्री अरवा राजकमल द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया I प्रथम -क़ृषि विभाग, द्वितीय- स्वास्थ्य एवं तृतीय- आपूर्ति को प्राप्त हुआ I

आज के कार्यक्रम में सभी झांकी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं सभी परेड़ टीम ने भी उतना ही बेहतरीन प्रदर्शन किया, मैं सभी टीम एवं उपस्थित सभी पदाधिकारी/कर्मचारी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं उक्त बातें माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कही I

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के अतिरिक्त उपायुक्त आवास एवं समाहरणालय में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आवास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव सहित जिला व प्रखण्ड के कार्यालयों में भी झण्डोत्तोलन किया गया।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पूर्व उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश द्वारा बिरसा चौक सरायकेला एवं समाहरणालय स्थित शहीद स्मारक भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धू कान्हू पार्क सरायकेला स्थित सिद्धू कान्हू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं सैंकड़ों की संख्या में आम जन उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More