सरायकेला। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के शहादत दिवस पर चांडिल डेम नौका विहार स्थल एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया, कार्यक्रम में अनेक लोगों ने उपवास रखकर एवं शामिल होकर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवि स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित उपवास कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, सचिव श्यामल मार्डी, पारगाना रामेश्वर बेसरा आदि ने संबोधित किया. संचालन बासुदेव आदित्यदेव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिलीप कुमार ने दिया.
Comments are closed.