गम्हरिया
—–
वर्तमान अत्याधुनिक युग में छात्राओं को नई नई तकनीक से जुड़कर दक्ष होने की आवश्यकता है। आज के युग में लड़कियाँ किसी से कम नहीं हैं। साथ ही, संस्थान का भी सभी उद्योगों से तालमेल होना जरूरी है ताकि छात्राओं को कौशल आधार पर रोजगार प्राप्त हो सके। गम्हरिया स्थित राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक में आयोजित टेकियूफोरिया-2016 समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं में अलग-अलग प्रतिभाएँ होती है। उसे उजागर करनी चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित स्टेट बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 अयोध्या कुमार ने कहा कि संस्थान की छात्राओं में तकनीक ज्ञान के साथ-साथ टैलेंट भी है। उन्होने कहा कि मंगलवार को नामकुम में प्लेसमेंट मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य भर की छात्राएँ भाग ले सकती है। संस्थान के प्राचार्य डाॅ0 सत्यदेव राम ने कहा कि छात्राओं को टीम वर्क, क्रिएटीविटी के निर्माण के लिए पे्ररित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रजजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संस्थान की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन अदिति चटर्जी व नाजिया इसमत ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 रविशंकर कुमार ने किया। इस मौके पर कबीर पाॅलिटेक्निक काॅलेज के प्राचार्य कैसर अहमद, आदित्यपुर राजकीय पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य बीके पांडेय, प्रो0 मणिकांत पासवान, आजसू नेता नन्दु पटेल, छोटू सिंह, जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, उप प्रमुख रानी महतो, आजसू जिलाध्यक्ष छवि महतो, केन्द्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, सुसेन महतो, खगेन महतो, प्रवीण महतो, सुजीत महतो, दिनेश हाँसदा समेत काफी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थी।

