सरायकेला।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज से एक लड़की के कुदने के मामले मे कोल्हान के डी आई जी शंभु ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार को निलबिंत कर दिया है। वही उसके साथ थाना मे पदस्थापित एक महिला सिपाही सारथी सोरेने को निलबिंत कर दिया गया है। दोनो लोगो को अगले आदेश तक पुलिस लाईन मे रिर्पोट देने कहा गया है। इस सर्दभ मे सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। वही आदित्यपुर थाना प्रभारी को निलबिंत होने के बाद उनके स्थान पर जय प्रकाश राणा को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
गौरतलब है कि बुधवार की सुबह दीपशिखा के साथ बस्ती में ही रहने वाला उसका कथित प्रेमी सुरेंद्र लोहार अपने घर में ले जाकर उसके साथ मारपीट एवं दुव्र्यवहार किया था। इसके बाद युवती आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस उक्त युवक को पकडक़र थाना ले आयी। हालांकि बाद में युवती एवं उसके प्रेमी के बीच सुलह होने के बाद युवक को थाना से छोड़ दिया गया।
दीप शिखा की मां गुरुवार की सुबह ही भागलपुर स्थित अपने गांव से यहां पहुंची थी। तथा उसने अपनी पुत्री को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद शौच करने के बहाना बनाकर युवती अपने घर से निकल गई तथा आदित्यपुर रेलवे ब्रिज से खरखाई नदी मे कुद गई थी। काफी प्रयास के बाद भी उस लड़की का शव आज तक नही मिला।
वही पुलिस ने आरोपी युवक सुरेन्द् लोहार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पुछताछ कर रही है।
