
सरायकेला।
सरायकेला थाना क्षेत्र मे मुख्य सड़क के पास अज्ञात बाईक सवारो ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी । वही घटना की सुचना पर सरायकेला के एस डी पी ओ सुमीत कुमार दल बल के साथ पहुंच गए है। वही म़ृतक की पहचान प्रेम मिंया (65) के रुप मे की गई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टि यह मामला वर्चस्व की लड़ाई मान रही है। पुलिस के अनुसार इस घटना को अंजाम सर्फुद्दीन खान के गिरोह ने दिया है।

इस सर्दभ मे सरायकेला के एस डी पी ओ सुमीत कुमार ने बताया कि बालिपोसी गांव मे अपनी मोपेड से प्रेम मिया अपने घर जा रहे थे। तभी तीन तीन अलग अलग बाईक पर सवार हो कर पांच अपराधिय़ो ने प्रेम मिया को रोका और दो गोली मारी । गोली लगते ही प्रेम मिया वही गिर पड़े उसके बाद सभी अपराधी फऱार हो गए। उन्होने कहा कि यह घटना प्रथम दृष्टि मे वर्चस्व की लडाई दिख रही है। क्योकि याकुब मर्डर केस में प्रेम मिया सलिप्त था । उसी का बदला लेने के उद्देश्य से प्रेम मिया की हत्या की गई है। उन्होने कहा कि इस मामले के सारे अपराधी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सारे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस के द्वारा टीम बनाकर छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.