

सरायकेला।
शनिवार को चाण्डिल डैम के कांट्रोल रूप के समीप कपाली के कुछ लोगों द्वारा डैम के गार्ड के उपर लड़कीयों के साथ छेड़खानी मामले को लेकर एसआई अशोक कुमार के समक्ष रखा । यह घटना दोपहर 1 बजे की है अलकबीर पॉलटेकनिक कॉलेज के स्कुल ड्रेस में चार लड़का एवं तीन लड़की के साथ चाण्डिल डैम के जंगल के समीप गार्ड के द्वारा पकड़ कर कॉट्रोल रूम के समीप रखा गया था । लड़कों द्वारा अपने कपली में अभिभावक को फोन कर के डैम बुलाया उसी समय चाण्डिल थान के एसआई अशोक कुमार पहुंचे । उपस्थित छात्र ने गार्ड के उपर छेड़खानी का आरोप जड़ा । कपाली के वार्ड सदस्य सानूर रहमन घटना स्थल पहुंचे और ऑनडियुटी गार्ड के साथ बकझक हुई गार्ड का बीच बचाव एसआई अशोक कुमार सिह करते हुये गार्ड को ले गये । सानूर रहमान ने कहा की चाण्डिल डैम पर्यटक स्थल है यह पर पर्यटकों के साथ इस तरह की हरकत सही नही है । रहमान से पुछे गया की आपके बच्चे स्कुल से स्कुल ड्रेस में डैम में आपति स्थिति में मोवाईल पर सेल्फी लेती है इस पर अभिभावक एवं विद्यालय प्रवंधन की जिम्मेवारी नही बनती है । मो रहमान ने कहा की जल्द ही अलकबीर पॉटेकनिक कॉलेज के प्रवंधन से जबाब मांगेगे । इस मामले पर चाण्डिल थाना द्वारा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया । चाण्डिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने कहा की डैम पर्यटक स्थल है घुमने बात करने की अजादी है पर अपत्तिजनक स्थिति में देखेजाने पर छोड़ा नही जाएगा । इस धटना में उपस्थित कपाली के मो0 मुन्ना, मो0 नशीम,मो0 आरीम, राजेश आदी उपस्थित थे ।
Comments are closed.