
ललन कुमार

शेखपुरा.।
राज्य परियोजना निदेशक ने मूल्यांकन हस्तक के उपयोग पर करेंगे तीन दिवसीय कार्यशाला,सभी जिले के डीईओ पहुंचेंगे होटल पाटलिपुत्र ।
जिला के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यायनरत बच्चों के मासिक,अर्द्ध वार्षिक,वार्षिक मूल्यांकन के लिए मूल्यांकन हस्तक तैयार किया गया है ।इसी मूल्यांकन हस्तक पर ही शिक्षकों को मूल्यांकन करना होगा इसी को लेकर राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है ।इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययन रत बच्चों के मासिक मूल्यांकन अब मूल्यांकन हस्तक के जरिये लिया जाएगा ।इसी को लेकर पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में 17,18 और 19 अगस्त को 9:30बजे पूर्वाह्न कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।इस कार्यशाला में सभी जिले के डीईओ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,जिला समन्वयक ,पांच-पांच मास्टर प्रशिक्षक भाग लेंगे ।उन्होंने बताया कि 17 को भागलपुर,मगध और पटना प्रमंडल,18 को पूर्णिया ,कोशी और मुंगेर प्रमंडल तथा 19 को सारण ,तिरहुत,एवं दरभंगा के सभी जिलों के साथ मूल्यांकन हस्तक विषय पर कार्यशाला की जायेगी
Comments are closed.