
गम्हरिया
—–
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के मद्येनजर दूकानदारों की सुरक्षा हेतु गम्हरिया थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रवीश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय दूकानदार व व्यवसायी शामिल हुए। मुख्य रुप से उपस्थित सरायकेला के एसडीपीओ सुमित कुमार ने दूकानदारों कीे समस्याओं से अवगत होकर उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए दूकानदारों व व्यवसायिययों को भी सजग रहने की आवश्यकता है। एसडीपीओ ने कहा कि खासकर स्वर्ण व्यवसायी अपने-अपने दूकानों में ग्रिल व सीसीटीवी लगवाएँ तथा रात्रि में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था रखें। इसके अलावा अधिक मात्रा में आभूषण खरीदने यदि ग्राहक आतें हैं तो पुलिस को अवश्य सूचित करें ताकि उनकी भी सुरक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि पेट्रोल्रिग वाहन से प्रत्येक दिन वे संपर्क स्थापित करें और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सुचित करें। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को भी ज्वेलरी दूकानदारों से प्रत्येक दिन संपर्क करने को कहा। इसके अलावा दूकानों में आईएसआई ताला लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल्रिग वाहन में कोई भी पुलिस पदाधिकारी या गार्ड सोते हुए दिखे तो इसकी सुचना दूरभाष पर दे। वैसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दूकानदारों द्वारा भी कई सुझाव दिए गए। इस मौके पर आलोक शर्राफ, मुकेश बर्मन, शंभू अग्रवाल, दीपक कुमार, दिनेश शर्मा, पन्ना लाल, शैलेस शर्मा, उमेश प्रसाद, रतन वर्मा, मनोज अग्रवाल, मोतीलाल वर्मा, दिनेश कुमार प्रसाद समेत कई दूकानदार व व्यवसायी समेत थाना के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.