सरायकेला।
गुप्त सूचना के आधार पर कान्ड्रा थाना प्रभारी ममता कुमारी ने रघुनाथपुर गाँव में छापामारी कर एक टेम्पो (संख्या- जेएच05एएल/6021) समेत उसपर लोड किया गया 40 पेटी अवैध बीयर की बोतल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने टेम्पो चालक अमित मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि टेम्पो चालक से बीयर के कागजात माँगने पर नहीं दिखाया गया। पुछताछ के दौरान टेम्पो चालक ने बीयर की बातलें सरायकेला निवासी मनोज सिंह की होने की बात बताई है। बीयर की पेटी टीकर (ईचागढ़) से सरायकेला ले जाया जा रहा था। छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा कान्ड्रा थाना के सअनि रवीन्द्र यादव समेत कई सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। इस संबंध में कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

