गम्हरिया
—–
आदित्यपुर-कान्ड्रा एक्सप्रेस हाइवे पर बहुप्रतिक्षित टाॅल प्लाजा शनिवार से शुरू हो गया। इसके तहत दो पहिया वाहन को छोड़कर प्रत्येक छोटी-बड़ी वाहनों पर आवाजाही पर टाॅल टैक्स देना होगा। इसके लिए अलग-अलग दरें तय की गई है। इसके तहत कार, जीप, वैन व लाईट मोटर व्हिकल की एक बार यात्रा पर 15 रूपये, उसी दिन वापसी पर 20 रूपये तथा 50 यात्रा वाली मासिक पास के लिए 490 रूपये, लाईट कामर्शियल वाहन, लाईट गुड्स वाहन व मिनी बस की एक बार यात्रा पर 25 रूपये, उसी दिन वापसी पर 35 रूपये, 50 यात्रा वाली मासिक पास पर 795 रूपये, बस व ट्रक पर एक बार यात्रा पर 50 रूपये, उसी दिन वापसी होने पर 75 रूपये, मासिक पास के लिए 1665 रूपये, हेवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी,अर्थ मुविंग इक्यूपमेंट व मल्टी एक्सल वाहन पर 80 रूपये, उसी दिन वापसी पर 120 रूपये व मासिक पास के लिए 2610 रूपये, ओवरसाईज वाहन पर 95 रूपये, उसी दिन वापसी होने पर 145 रूपये तथा मासिक पास के लिए 3180 रूपये टैक्स देने होंगे। इसके अलावा दस किलोमीटर रेडियस में आने वाले निजी वाहनों पर मासिक 225 रूपये देने होंगे। टाॅल टैक्स की वसूली करने का ठेका लखनऊ के बालाजी इंटरप्राईजेज को दिया गया है। इसे लेकर सरकार के साथ बालाजी इंटरप्राईजेज के बीच एक साल की अनुबंध हुई है। इस अनुबंध के तहत बालाजी इंटरप्राईजेज को एक साल में सरकार के यहाँ 5 करोड़ रूपये का भुगतान करना है। अनुबंध के अनुसार, सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल को सड़क निर्माण करने व मेंटेनेंस करने के एवज में सरकार प्रति छह माह पर करीब 22,5 करोड़ रूपये 15 वर्षों तक देगी। इसकी भरपाई टाॅल वसूली से किया जाएगा।
