जमशेदपुर। झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बहरागोड़ा मे खंडा मौदा ओड़िया उच्च विद्यालय के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन किया । राज्यपाल मुरमु ने कहा कि सभी भाषाओं के विकास से ही रास्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि यह विद्यालय से पढ़े लोगों ने देश विदेश मे राज्य का नाम रोशन किया है । राज्यपाल ने कहा कि वे ओड़िया भाषियों के समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभभ कदम उठाएंगी । समारोह को ओड़िशा के मंत्रीद्वय देवी प्रसाद मिश्र ,सुदाम मान्दी,ओड़िशा के विधायक भादभ हांसदा ,विधायक कुणाल सारंगी ,पूर्ब मंत्री डॉ दिनेश सारंगी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। यह समारोह लगातार तीन दिनों तक चलेगा

