सीएम के नाम सीओ को ज्ञापन सौंप उजड़े दूकानदारों को बसाने की मांग
गम्हरिया
—–
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन गम्हरिया के अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी को सौंपकर अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दूकानदारों को बसाने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि आदित्यपुर, गम्हरिया, कान्ड्रा आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण के नाम पर सैंकड़ों दूकानों को तोड़कर दूकानदारों को उनके रोजी-रोजगार से बंचित कर दिया गया है। इससे उन दूकानदारों के परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बताया गया है कि अतिक्रमण के नाम पर सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत् आवास बोर्ड के कुछ पदाधिकारी व्यक्तिगत लाभ के कारण प्रशासन को दिग्भ्रमित कर रहे हैं जिनपर कार्रवाई की जानी चाहिए। उक्त ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से हटाए गए दूकानदारों को बसाने की व्यवस्था करने, आदित्यपुर बाजार में लैम्पस द्वारा मासूल वसूली की राशि सुनिश्चित करने, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सब्जी बिक्रेता को जगह मुहैया कराने, दिग्भ्रमित करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, आदित्यपुर, गम्हरिया व कान्ड्रा में पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की गई है। मांग पत्र के साथ उजड़ने वाले दूकानदारों की सूची भी संलग्न की गई है। इस दौरान श्रीराम ठाकुर, बास्को बेसरा, बृजमोहन सिंह, आशीष पति, छोटराय किस्कू, फूलकांत झा, सविता साव, मिसर बनसरियार, मंजू पाल, सुनील सिंह, विजय शंकर सिंह, ब्रजेश सिंह, संतोष सिंह, अवध सिंह समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

