सरायकेला: पुलिस अधीक्षक सरायकेला को राजनगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ निरंतर प्राप्त शिकायतों के विरुद्ध एक जांच डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स द्वारा किया गया जिसके आधार पर थाना प्रभारी राजनगर को घोर कर्तव्य हीनता अनुशासनहीनता भ्रष्ट आचरण अकारण निर्दोष लोगों से मारपीट तथा क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रख पाने के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया।
बताया जाता है कि राजनगर थाना क्षेत्र में लगातार थाना प्रभारी के विरुद्ध एसपी को शिकायती मिल रही थी इसके अलावा वहां कई तरह के कारोबार कि शिकायत भी जिले के एसपी को मिली थी जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को चेताया था कि इस तरह के कारोबार को तुरंत बंद करवाएं इसके बावजूद अवैध धंधे वहां लगातार संचालित हो रहे थे जिस पर एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय ने छापामारी कर अवैध शराब व तरह के धंधे को बंद करवाया था।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने जिले के सभी थाना प्रभारी को चेतावनी दी है अगर उन्होंने कर्तव्य हीनता अनुशासनहीनता का कोई भी काम किया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही किसी तरह के अवैध धंधे की अगर शिकायत मिली तो भी वह थाना प्रभारी पर कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed.