
गम्हरिया
—–
टीजीएस कॉलोनी गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच इन्टर हाउस बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों को अग्नि, वायु, पृथ्वी और आकाश चार ग्रुंपों में बाँट दिया गया था। टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार झा ने किया। उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का आशीष दिया। उक्त टूर्नामेंट के बालक वर्ग के प्रतियोगिता में अग्नि हाएस की टीम विजेता बनी जबकि उप विजेता वायु हाउस रही। इसी प्रकार बालिका वर्ग में पृथ्वी हाउस की टीम विजेता व वायु हाउस की टीम उप विजेता रही। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रतिक कुमार महतो तथा प्रिया सिंह को दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में विद्यालय के उप प्राचार्य आनन्द कुमार सिंह, खेल शिक्षिक करमू मंडल, शिक्षिका आशा दास, मो0 मिराज आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed.