गम्हरिया
—–
पवर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इन्डिया लिमिटेड, पूर्वी क्षेत्र एक के जमशेदपुर उपकेन्द्र द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के तहत सरायकेला स्थित वृद्धाश्रम को कई आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस दौरान उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा पावर ग्रिड के वरिष्ठ महाप्रबंधक रंजीत गांगुली द्वारा वृद्धाश्रम संचालक को कई टेबुल, कुर्सी, डायनिंग टेबुल, कम्प्यूटर चेयर आदि प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम में ऐसे सामग्रियों की आवश्यकता थी जिससे यहाँ रहने वाले वृद्ध लोगों को मूलभूत सुविधा मिल पाएगा और उनके जीवन स्तर में वृद्धि होगी। इस मौके पर पावर ग्रिड के उप महाप्रबंधक पीके जेना समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.