
सरायकेला।
जिले केे गम्हरिया थाना क्षेत्र के जसपुर गांव में पति ने सब्जी काटने वाले हंसुआ से गला रेत कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की बताई जाती है। बताया गया है कि उक्त गांव निवासी बुद्धेश्वर सरदार शाम में अचानक घर आया और अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुकुमती सरदार को घर में अकेला देखकर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। उस समय उसके बच्चे दो पुत्री और एक पुत्र सभी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था। पत्नी की हत्या करने के बाद वह अपने अन्य भाई को भी खोज रहा था। किसी के नही मिलने पर पुनः वह उसी कमरे में जाकर बंद हो गया। इसके बाद उसके बड़े भाई द्वारा इसकी सूचना स्थानीय मुखिया रामु मुर्मू को दी गई। तत्पश्चात मुखिया द्वारा गम्हरिया थाना को घटना के संबंध में सूचना दी गई । घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी सदलबल वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हत्यारे पति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसुए को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है