बैठक में बाल समागम कार्यक्रम हेतु संचालन समिति का गठन
गम्हरिया
—–
प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक बीआरसी, गम्हरिया में क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी संगीता सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने आगामी आठ फरवरी को अपने-अपने विद्यालयों में बाल समागम कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। बताया गया है कि विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगामी नौ व दस फरवरी को प्रखंड स्तरीय बाल समागम में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों के बीच 50मी, 100मी व 200मी दौड़ तथा जिलेबी दौड़ और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 100मी, 200मी व 400मी दौड़, लंबी व ऊँची कूद के अलावा शिक्षा का अधिकार बिषय पर वाद-विवाद व विद्यालय संचालन में समुदाय की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर बाल समागम के सफल आयोजन हेतु 32 सदस्यीय शिक्षकों की संचालन समिति का गठन किया गया है जिसकी बैठक छह फरवरी को रखी गई है। बैठक में काफी संख्या में प्रधानाध्यापक उपस्थित थें।