अज्ञात लोगो ने उठाया ग्रामीण को ,महिला के साथ किया बदसुलकी

94
AD POST

महिला संग बदसलूकी कर उठाया ग्रामीण को
गाँव वालों ने लगाया आरोप मामला कालापाथर का
संतोष अग्रवाल,18 अप्रैल
जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के कालापाथर गाँव में शुक्रवार सुबह दस बजे ग्रामीण गुरुपोदो भकत के घर के पीछे से घर आकर कुछ लोग गुरुपोदो भकत ( ५५ वर्षीय ) को जबरदस्ती उठा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है घर की महिलाओ के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ बदसुलकी किया गया इस संबध में जादुगोङा थाना में लिखीत शिकायत किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना संबध में बताया जाता है कि कालापाथर निवाशी गुरुपोदो भकत के घर सुबह दस बजे करीब पांच की संख्या में अज्ञात लोग आए और और उन्हें जबरदस्ती उठा कर ले जाने लगे उनके बेटा की पत्नी चाँदमणि भकत ने बताया की उसने जब उनसे पूछा की आपलोग कौन है और इन्हें क्यों ले जा रहे हो तो उन्होंने कहा की हमलोग बेंक से आए है और मेरे ससुर को ले जाने लगे तब मैंने कहा की ऐसे कैसे बिना कारण के ले जायेंगे तो उन्होंने मुझसे मारपीट करते हुए मेरं साथ बदतमीजी की ब्लाउज फाड़ दिया और उन्हें जबरदस्ती ले गए , उस समय घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था सब काम में गए हुए थे ,
ग्रामीण शंकर भकत ने कहा की सुबह करीब दस बजे में कोगदा से गाँव आ रहा था की मुझे नरोतम की पत्नी ने बाते की कुछ लोग मेरे ससुर को ले जा रहे है , मैंने थोड़ा आगे जाकर उनसे पूछा की आपलोग कौन है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और केवल इतना कहा की घाटशिला आकर बात करो हमलोग इसे पूछताछ के लिए ले जा रहे है ,
ग्राम प्रधान प्रणय भकत ने कहा की गाँव में ऐसा घटना पहली बार हुआ है जब ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को बिना जानकारी के किसी को ले जाया गया है , इस तरह से किसी को ले जाना बिलकुल गलत है , यह पूरी तरह से अराजकता फैलाने वाला काम है और इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक कर कड़ा कारवाई किया जाएगा , आगे उन्होंने बताया की उन्होंने घाटशिला में पता किया लेकिन उन्हें घाटशिला नहीं ले जाया गया है और उन्होंने टाटा में भी पता किया लेकिन उन्होंने टाटा भी नहीं ले जाया गया है ,
देर शाम तक भी घाटशिला , जमशेदपुर सहित सभी जगह पता लगाने के बाद भी जब गुरुपोदो के संबंध में कोई सूचना नहीं मिलने पर उनके बहु के द्वारा चाँदमणि भकत ने अग्यातो के खिलाफ छेडकानी , मारपीट और अपहरण की लिखित सूचना जादूगोड़ा थाना में दिया है , और आवेदन की प्रतिलिपि एसएसपी और डीएसपी मुसाबनी को शनिवार को पोस्ट से भेजने की बात पीङीत परिवार ने कहा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More