संथालपरगना – 25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर वस्त्र उद्योग में मिलेगा रोजगार तीन दिन में दूंगा लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज हेतु अनुमोदन -रघुवर दास

433

लिट्टीपाड़ा/संथालपरगना

आजादी के बाद से गांव व किसान की दशा किसी से छिपी नहीं है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से देश में सत्तारूढ़ दलों ने अपनी नीयत और नीति से किसानों को कर्जदार बना दिया। 2014 में जब एक गरीब के बेटे के हाथों में देश की बागडोर आई तो उसने सबसे पहले गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित के लिए काम करना प्रारंभ किया। इनमें से सबसे अधिक जोर किसानों की समृद्धि पर दिया गया, जिसका परिणाम है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि स्वस्थ मृदा कार्ड, किसानों का पेंशन। यह सब उनकी समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए किया गया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखण्ड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को प्रथम और द्वितीय किस्त प्रदान किया है। इस योजना का तीसरा किस्त दिसंबर माह में सभी कृषकों के खाते में आ जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को पहली किस्त दी जा चुकी है। अक्टूबर में राज्य के कृषक दूसरी दूसरी किस्त से लाभान्वित होंगे। यह बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।

मुझे सुकून मिला, कॄषक बहनों को इजरायल भेजना सार्थक हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल की अनपढ़ फूलों झालो ने उस विपरीत परिस्थिति में जुल्मी अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेते हुए शहीद हुई थीं। आज उसी संथाल की एक बहन को इजराइल से लौटकर अपने अनुभव को साझा किया। उसने कृषि कार्य में दक्षता हासिल की। मुझे यह सब देख सुन गर्व की अनुभूति हुई, कि जिस तरह पुरुष कृषक को सरकार ने इजराइल भेजा उसी तरह महिला महिला कृषक को इसराइल भेजना भी सार्थक हुआ। आने वाले दिनों में 100 और महिला व पुरुष किसान को इसराइल भेजा जाएगा। ताकि वे नई तकनीक का प्रयोग कर कम लागत में अधिक फसल का उत्पादन कर सकें। साथ ही यह सभी मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करते हुए क्षेत्र के अन्य किसान लाभान्वित होंगे।

सभी पंचायत में मिट्टी की डॉक्टर, जांच रहीं हैं आपके खेतों की मिट्टी

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर हम आपको नई तकनीक से अवगत कराकर अधिक फसल उत्पादन हेतु प्रशिक्षित कर रहे हैं। दूसरी ओर आप के खेतों की मिट्टी को स्वस्थ करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। राज्य के सभी पंचायत में दो-दो मिट्टी की डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। उन्हें एक लाख रुपए का मिट्टी जांच हेतु कीट दिया गया जो किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर उचित सलाह देंगी जिससे आपके खेतों की उत्पादकता बड़े और आप समृद्धि की ओर अग्रसर हो और सरकार 2022 तक आपकी आय दोगुना करने में सफल हो सकें।

1600 किमी ग्रामीण सड़क का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की उत्पादकता बढ़े यह तो सुनिश्चित किया ही जा रहा है लेकिन उत्पादित सामान को बाजार तक लाने के लिए एक अच्छी सड़क की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए 1600 किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण एक हजार 37 करोड़ की लागत से होगा।

25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस दौर में डिग्री के साथ साथ हुनर बहुत जरूरी है। सरकार करीब 25 हजार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें वस्त्र उद्योग में नियोजित करेगी।

तीन दिनों में डिग्री कॉलेज का अनुमोदन

मुख्यमंत्री ने बताया कि लिट्टीपाड़ा पहुंचने पर कुछ छात्रों ने उनसे लिट्टीपाड़ा में 1 डिग्री कॉलेज खोलने का अनुरोध किया है। आज मैं यह घोषणा करता हूं के 3 दिनों के अंदर डिग्री कॉलेज का अनुमोदन दूंगा, इसके बाद निविदा निकाली जाएगी और जल्द ही कॉलेज का निर्माण कार्य आरंभ होगा। क्योंकि शिक्षा से ज्ञान, ज्ञान से समझदारी और समझदारी से ईमानदारी आती है। शिक्षा से आच्छादित होने के बाद आपको कोई गुमराह नहीं कर सकता। मैं तो संथाल के युवाओं से अपील करता हूँ आओ नौजवानों मिलकर संथालपरगना की तस्वीर और तकदीर बदलें। आप युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि जिस तरह आप ने आभाव की जिंदगी को जिया है उस तरह आपकी आने वाली पीढ़ी आभाव की जिंदगी न जिये। आपको सोचना है आखिर किसने आपको गरीब रखा और खुद अमीर हो गए। जमीन लूटने की बात कहने वालों ने ही संथाल समेत अन्य जगहों में गैर कानूनी ढंग से आदिवासियों की जमीन अपने नाम कर ली।

सभी पंचायत में खेल का मैदान, 23 हजार खिलाड़ियों को 1-1 हजार रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी कमल क्लब को रुपए दिए जा रहे हैं आने वाले दिनों में हर पंचायत में 15 से 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेल का मैदान तैयार किया जाएगा राज्य के 23000 फुटबॉल खिलाड़ियों को एक ₹1000 मिलेंगे ताकि वह प्रोत्साहित हों और खेल के क्षेत्र में झारखंड का मान बढ़ा सकें।

मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर मिस्त्री मुर्मू, काजल मंडल, मुंशी हेम्ब्रम, युमना, रीना सत्यार्थी को पीएम किसान योजना के तहत प्रथम व दूसरी क़िस्त सौंपा। इस क्रम में इजरायल से लौटी एक महिला कृषक ने अपना अनुभव सभी के साथ साझा किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री रणधीर सिंह, सांसद दुमका श्री सुनील सोरेन, कृषि सचिव श्रीमती पूजा सिंघल, आआयुकत संथाल परगना श्री विमल कुमार, कृषि निदेशक श्री छवि रंजन, उपायुक्त पाकुड़, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राजकुमार लकड़ा, बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

खास बातें-

★पीएम किसान निधि योजना से झारखंड के करीब 8 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया। 4.50 लाख किसानों को प्रथम क़िस्त एवं करीब 4 लाख किसानों को योजना का दूसरा क़िस्त दिया गया है।

★184 करोड़ की राशि प्रथम क़िस्त एवं 183 करोड़ की राशि दूसरी क़िस्त के तहत दी गई।

★वंशावली के आधार पर योजना का लाभ दिया जा रहा है

★शिविर लगाकर योजना से लाभान्वित करने का निदेश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है

★किसानों की सुविधा के लिए शिकायत निवारण शिविर का भी आयोजन हो रहा है।

★योजना के तहत सभी किसान(जो आहर्ता पूर्ण करते हैं) उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More