

संवाददाता,जमशेदपुर 30 अप्रैल,
भारत की सबसे बड़ी विस्तृत ग्लोबल हेल्थकेयर कंपनी एबॅट ने आज अपनी नई डाइजिन रेंज पेश की है जिसमें है ’क्विक कूलिंग एक्शन‘ और बेहतर स्वाद और यह एसिडीटी, गैस, सीने में जलन, पेट फूलना समेतऐसी ही अन्य बेचैनियों से तुरंत राहत दिलाती है। नई डाइजिन रेंज चार अलग-अलग फ्लेवर्स – मिंट, आॅरेंज, मिक्स्ड फू्रट और स्ट्राॅबेरी में भारत के सभी प्रमुख दवा विके्रताओं और खुदरा विके्रताओं के पास उपलब्ध है। यह मात्र 1 रुपये प्रति टैबलेट की कीमत पर उपलब्ध है और जैल के रूप में भी इसे पेश किया गया है जिसकी 170 मिली की बोतल 71 रुपये की उचित कीमत पर उपलब्ध करायी गई है। डाइजिन जैल और भारत में उपलब्ध छह अन्य एंटासिड दवाओं पर कराए गए अध्ययन में एसिड के प्रभाव को कम करने की सर्वाधिक क्षमता (एएनसी)1 डाइजिन में पाई गई है जो कि अन्य एंटासिड के मुकाबले अधिक एसिड की मात्रा को निष्प्रभावी बनाती है। इस संबंध में एबॅट इंडिया के प्रबंध निदेशक रेहान ए खान ने कहा कि आज के बदलते दौर में जीवनशैली भी बदल रही है जिसकी वजह से लोग हड़बड़ी में भोजन करते हैं, खान-पान अनियमित हुआ है और कई बार भोजन उपयुक्त भी नहीं होता। इन्हीं वजहों से एसिडीटी और गैस के लक्षण बढ़ते हैं। उपभोक्ता शोध से यह खुलासा हुआ है कि एसिडीटी और गैस की समस्या के शिकार लोग तत्काल इनसे राहत पाना चाहते हैं और ऐसा होने पर ही वे स्वस्थ महसूस करते हैं। षोध से यह भी सामने आया है कि सबसे ज्यादा कूलिंग प्रभाव को पसंद किया जाता है। नई डाइजिन रेंज का ’क्विक कूलिंग एक्शन‘ इन लक्षणों से तुरंत और प्रभावी तरीके से छुटकारा दिलाता है।
Comments are closed.