स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2014

102
AD POST

संवाददाता,नई दिल्लीस30 अप्रैल

 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2014 में आयोजित स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2014 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है।

2. इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके हर प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीन अनंतिम है । उम्मीदवारों को अपनी आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक अक्षमता तथा अन्‍य दस्‍तावेज जैसे साक्ष्‍यांकन प्रपत्र और यात्रा भत्ता प्रपत्र, आदि के अपने दावे के समर्थन में व्यक्तित्व परीक्षण के समय मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. एवं शा.वि. से संबद्ध प्रमाण-पत्र, साक्ष्‍यांकन प्रपत्र और यात्रा भत्‍ता प्रपत्र आदि के प्रारूप आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अत:, उन्हें अपने प्रमाण पत्र तैयार रखने की सलाह दी जाती है।

3. परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट “http://www.upsc.gov.in” पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) को भर लें और उसे ऑनलाइन जमा करा दें। विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 26&05&2014 ls fnukad 10&06&2014 तक रात्रि 11.59 बजे तक उपलब्ध रहेगा। डीएएफ को भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्‍ठ पर अपने को रजिस्टर करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 05.10.2013 के भारत के राजपत्र में प्रकाशित स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2014 की नियमावली का अवलोकन करने का परामर्श दिया जाता है, जो कि आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

 

4. विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) विधिवत भरकर ऑनलाइन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अंतिम रूप से प्रस्तुत डीएएफ का अलग से एक प्रिंटआउट ले लें और उस मुद्रित प्रति पर विधिवत हस्ताक्षर करके सभी संगत दस्तावेजों सहित अवर सचिव, (एससीआरए), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेज दें जिससे कि वह आयोग कार्यालय में दिनांक 16.06.2014 तक अवश्‍य पहुंच जाए। ऑनलाइन जमा किए गए विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) के प्रिंट आउट वाले लिफाफे पर “स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2014” हेतु आवेदन प्रपत्र लिखा होना चाहिए । इसे संघ लोक सेवा आयोग में दस्ती रूप से भी दिनांक 16.06.2014 (सायं 5.00 बजे तक) तक जमा कराया जा सकता है। विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र की स्‍याही से हस्‍ताक्षरित प्रति के प्राप्‍त नहीं होने की स्‍थिति में आगे कोई नोटिस दिए बिना उम्‍मीदवारी निरस्‍त कर दी जाएगी।

5. उम्‍मीदवारों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्‍कार के समय मूल दस्‍तावेज और प्रत्‍येक की फोटोप्रति के साथ-साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) की विधिवत हस्‍ताक्षरित (उम्‍मीदवार द्वारा) मुद्रित प्रति साथ लाएं। उम्‍मीदवार, साक्षात्‍कार के समय प्रस्‍तुत किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों के

संदर्भ में स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2014 की नियमावली के साथ-साथ वेबसाइट पर उपलब्‍ध विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ)भरने से संबंधित अनुदेशों को ध्‍यानपूर्वक पढ़ लें। उम्‍मीदवार अपनी आयु, जन्‍म तिथि, शैक्षिक योग्‍यता, जाति (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व.) तथा शारीरिक विकलांगता की स्‍थिति के समर्थन में पर्याप्‍त प्रमाण प्रस्‍तुत नहीं कर पाने के लिए स्‍वयं उत्‍तरदायी होगा।

6. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्‍त उम्मीदवारों के साक्षात्कार जुलाई, 2014 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है । तथापि, साक्षात्कार की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को साक्षात्कार-पत्र के माध्‍यम से और उसके बाद ई-मेल द्वारा दी जाएगी। अनुक्रमांक-वार साक्षात्कार का कार्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध करा दिया जाएगा।

AD POST

7. उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण हेतु सूचित की गई तारीख और समय में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

8. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अर्हता प्राप्‍त नहीं की है उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम के प्रकाशन के 15 दिन के अंदर (व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे और ये अंक पत्र वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

9. उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म की तारीख अंकित करने के बाद अंक-पत्र प्राप्‍त कर सकते हैं। तथापि, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों को अंक-पत्र की मुद्रित प्रतियां, उम्मीदवारों से डाक टिकट लगे स्व-पता लिखे लिफाफे सहित उनके द्वारा विशेष अनुरोध प्राप्‍त होने पर ही भेजी जाएंगी। अंक-पत्रों की मुद्रित प्रतियां प्राप्‍त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऐसा अनुरोध आयोग की वेबसाइट पर अंक-पत्रों के प्रदर्शित किए जाने के तीस दिन के अंदर करना चाहिए; इसके बाद ऐसे किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

10. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने पते में परिवर्तन, यदि कोई हो, की सूचना पत्र या फैक्स द्वारा नीचे दिए गए टेलीफोन नंबर पर तत्काल दें।

11. परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा।

11. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 (011) 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं।

स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा, 2014

 

001954 002003 002224 002425 002957 003309 004217 004258 004477
004962 007415 007996 008518 009166 009253 010070 010473 010639
012807 012862 013296 016614 017044 018053 020126 021806 023657
024437 026354 026928 027623 028920 028947 029213 030329 030769
031151 031342 031808 033390 033911 035460 035643 036340 036726
037076 040244 041516 041600 042468 044009 045277 046627 046713
047832 047861 049316 049575 049980 052171 053346 054479 054692
055200 055452 056829 056830 057071 060150 061388 063141 063259
063743 065006 066121 066463 066948 067074 067417 069884 069924
070359 070464 070730 071309 071607 072210 072970 073175 075489
076969 078322 079179 079374 079979 081041 081332 082554 082949
083268 083842 084124 085165 088078 090190 093504 094975 097323
098977 102667 102705 104177 105410 105888 106024 106411 107605
107880 109531 110470 112953 114385 115566 118049 120959 121871
125961 127923 129016 129851 129951 131579 131796 131928 133306
133608 135055 135961 137248 140458 144192 145439 150549 152355
155927 157139 157347 159568 160104 160298 164925 165966 166142
166399 166594 167190 169240 169923 170013 172640 174541 177086
177945 179727 179768 184114 185326 185454 187060 188573 188605
189121 189127 191715 192639 194028 194826 195748 195938 196902
200193 200384 203964 207535 208486 210554 211213 214087 216615
217101 217333 219283 223980 225547 227315 228158 230170 232382
234584 234634 237616 237967 240179 242037 244027 244130 244616
245441 246646 247010 247110 252408 253079 255311 257098 257907
258938 259723 262868 263588 267528 269181 272763 273746 276839

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More