जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था समाधान के सदस्यों ने दीपावली मिलन आयोजित कर एकसाथ खुशियां मनाई। शहर के एक होटल में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुई जिसमें समाधान के सभी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर सदस्यों ने समाज से तिमिर और अंधकार मिटाने का संकल्प लिया। वहीं दीपावली मिलन के बहाने एकसाथ सभी ने लजीज़ भोजन का भी आनंद लिया। मिलन समारोह के दौरान ही एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें आगामी 16 व 17 नवंबर को निर्धारित सामूहिक शुभ विवाह समारोह की तैयारियों पर ज़रूरी विर्मश हुए। वैवाहिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर साज-सज्जा और उपहार में भेंट किये जाने वाले सामग्रियों के ख़रीददारी पर मंथन हुए। समाधान ने सामूहिक शुभ विवाह समारोह की तैयारियाँ तेज़ कर दी है। इस वर्ष यह संस्था की पाँचवी वैवाहिक आयोजन होगी जिसमें पूर्व के वर्षों में व्याहित जोड़ें भी जुटेंगे और एक संग अपना वर्षगाँठ मनाएंगे। संस्था द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भी छपवाए जा रहे हैं। छठ महापर्व के बाद निमंत्रण पत्र बंटने शुरू होंगे। दीपावली मिलन के दौरान विशेष रूप से समाधान के दिनेश कुमार, बीना अरुण ख़िरवाल, पूनम साहू, कुलजीत सदाना, रमेश खण्डेलवाल, हरजीत भाटिया, डॉ. नीलम सिन्हा, गीता वगाडिया, अंकित आनंद, किरण साव, आशीष गुलाटी, कमलेश विभार, अनिता विभार मौजूद थे।
Comments are closed.