सहरसा-एक प्लेटफ़ॉर्म बनाने में लग गया पूरा वर्ष वावजूद अभी तक है अधूरा

48
AD POST

mahendra

महेंद्र प्रसाद,

सहरसा।

AD POST

जहा रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेल को बेहतर बनाने के लिया दिन रात लगातार प्रयाश कर रहा है, यात्री सुविधा बेहतर करने का हर तरह का प्रयाश कर रहा है, वही रेल के वरीय अधिकारी ही रेल मंत्री के प्रयास को मिट्टी में मिलाने में लगा है। समस्तीपुर मंडल अंतर्गत सहरसा-मानसी रेल खंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफ़ॉर्म बनाने में एक वर्ष लग गया वावजूद प्लेटफॉर्म बना लेकिन अधूरा। स्थिति यह हुआ की यत्र तत्र गढ़ा खोदकर छोड़ दिया।

साढ़े तीन लाख की लागत से बनना है सौंदर्यकरण का कार्य-

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण का कार्य में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगी। जिसमे दो प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य के अलावा ओवरब्रिज का निर्माण करना है। लेकिन अगर महीने जे महीने ही इंजिनीयर एवं संवेदक ही स्थल से ग़ायब रहे तो इस स्टेशन का भगवान् ही मालिक है।

तीन नंबर ईट से हो रही है ऑफिस का निर्माण- सिमरी बख्तियारपुर रेलवे पर ऑफिस का निर्माण तीन नंबर ईट से हो रही है। कई बार घटिया निर्माण की शिकयत हुआ वावजूद कोई करवाई नहीं हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More