
सहरसा

प्रखंड के बख्तियारपुर थाना के समीप विजन आई केयर आप्टिकल के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क आंख जांच शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंद मरीज का ईलाज किया गया। शिविर में सहरसा के प्रसिद्व डाक्टर एस के गुप्ता टीम के डा वरूण कुमार,डा शैलेन्द्र कुमार व डा मनोज कुमार, डा मुकेश कुमार,उपेन्द्र प्रसाद के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये गरीब जरूरतमंद मरीजों के आखों की जांच आधुनिक कम्प्युटर मशीन से किया गया वही दांत,डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,हडडी जोड़ से संबंधित बिमारीयों की जाच कर डाक्टरों की टीम के द्वारा किया गयज्ञं डा मुकेश कुमार ने बताया की अब सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को आखों के विभिन्न बिमारीयों के ईलाज के लिये सहरसा का चक्कर नही लगाना पड़ेगा विजन आई केयर आप्टिकल में आधुनिक जांच मशीन से आखों के विभिन्न रोगों का ईलाज किया जायेगा साथ ही पावर वाले चश्में भी कम दामों पर यहां उपल्बध होगा। वही उपेन्द्र प्रसाद ने बताया की आगामी 2 अक्टुबर को मध्य विधालय राजनपुर में एक स्वास्थ मेलें का आयोजन किया जायेगा पटना आईजीएमएस के हर्ट रोग के विषेज्ञय भाग लेंगे साथ ही जेनरल सर्जन लेडिज डाक्टर आदि भी स्वास्थ मेले में अपनी भागीदारी देंगें।
Comments are closed.