भागलपुर-नवगछिया अनुमंडल में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात

81
AD POST

SANJAY KUMAR SUMAN

संजय कुमार सुमन

भागलपुर।

AD POST

जिले के नवगछिया अनुमंडल में आई गंगा की भीषण बाढ़ को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है। जहां भी कोई बाढ़ पीड़ित फंसे हो या किसी सहायता की जरूरत हो इसके लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर टीम को बुलाया जा सकता है।
अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया राघवेंद्र सिंह ने बताया कि
जगतपुर पंचायत के लिए
8544415042
9471294190

इस्माइलपुर क्षेत्र के लिये –
8544415024
9523134566
9122022583
880 4346605

नवगछिया क्षेत्र के लिये-
7050863732
8809025312
8507035244
उधर,भागलपुर के जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने जिले में चल रहे बाढ़ राहत वितरण और कार्य में हो रही कई जगहों पर लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। साथ ही इन अधिकारियों पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने को लेकर स्पष्टीकरण भी पूछा है। वही इनके ऊपर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार सबौर के बीडीओ रघुनंदन प्रसाद हैं, साथ ही जिला के इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, नाथनगर के अंचल अधिकारी सुशील कुमार और सुल्तानगंज के अंचल अधिकारी श्रीधर पांडे से स्पष्टीकरण पूछा गया है । इनके अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी जीके झा से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। इनके खिलाफ पशु चारा वितरण में लापरवाही की शिकायत लगातार मिल रही है।
श्री तितरमारे ने जिले में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए सुल्तानगंज, नाथनगर, नवगछिया, पीरपैंती, रंगरा, गोपालपुर, नारायणपुर, इस्माइलपुर, सबौर, कहलगांव तथा गोराडीह प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ साथ पूर्व शिक्षण संस्थानों को 30 अगस्त से 1 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।
जिला पदाधिकारी के इस आदेश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
कोट परिसर में पानी घुसने के कारण नवगछिया व्यवहार के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के समाने एनएच पर कुछ जरूरी कार्य को निपटाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More