
ब्रजेश भारती

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
आगामी 1 व 2 सितंबर को जिला व राज्य स्तर पर करेंगें घरना प्रर्दशन
अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के ग्रामीण आवास कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें। प्रथम दिन सिमरी बख्तियारपुर के कर्मीयों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया वही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर प्रर्दशन किया। संध के अध्यक्ष फौजेल अहमद ने बताया की हमलोगों की मांग है की सरकार हमलोगों को सेवा नियमितीकरण करें,वेतनमान लागू करें,सभी कर्मीयों को सुरक्षा प्रदान किया जाये साथ ही विभागीय कार्य के अलावे कोई दुसरा कार्य नही लिया जाये।उन्होंने बताया की 30 व 31 को काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें उसके बाद 1 सितंबर को जिला स्तर पर व 2 सितंबर को राज्य स्तर पर सभी कर्मी घरना प्रर्दशन कर अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखेगें।इस अवसर पर सचिव विजय कुमार साह,मनोज कुमार चैघरी,शकिलग अहमद,मणिकांत भारती,प्रणव कुमार सिह,योगेंन्द्र भंडारी,गौतम कुमार,मृणाल सेन,निरंजन कुमार,गौतम,मंजेश,अखिलेश,प्रमोद,सुचित,अरबिंद हेम्ब्रम आदि मौजूद थें।
फोटो- प्रखंड मुख्यालय पर प्रर्दशन करते ग्रामीण आवास कर्मी।
Comments are closed.