प्रश्न पत्र लीक अफवाह की चर्चा दिन भर होती रही
सिमरीबख्तियारपुर(सहरसा): ब्रजेश भारती ।
अनुमंडल के दो परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से शुरू हुई इंटरमिडिएट परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हो गई। वही पहले दिन दोनों केन्द्रों पर कदाचार में लिप्त एक-एक परीक्षार्थीयों को निष्कासित किया गया जिसमें डीसी इंटर कॉलेज केंद्र पर एक और उच्च विधालय परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया । उच्च विधालय परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक जर्रार जैदी ने बताया कि प्रथम पाली की विज्ञान की परीक्षा में कुल 304 में 301 परीक्षार्थी शामिल हूये जिसमें एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया और 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें । वही दूसरी पाली के तर्क शास्त्र परीक्षा तीन परीक्षार्थी शामिल रहें। वही डीसी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के केन्द्राधीक्षक अोमप्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रथम पाली कुल 312 परीक्षार्थी में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित और एक को नकल करते निष्कासित किया गया वही परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये गये और अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह एसडीपीओ अजय नारायण यादव दोनों केंद्राे का भ्रमण कर निरक्षण करते रहें । वही थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत सुरक्षाबलों के साथ विधि व्यवस्था में चुस्त दुरूत दिखे।
फोटो-

