ब्रजेश भारत


सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा ।
नियमित गैस नही मिलने से उपभौक्ताओं के द्वारा आये दिन हंगामा आम बात
नगर पंचायत के मालगोदाम रोड स्थित भारत गैस एजेन्सी का गैस वितरण व्यवस्था कब सुधरेगी कोई नही कह सकता है आये दिन गैस वितरण को लेकर हंगामा आम बात हो गई हैं। वुधवार को भी गैस के लिये उपभौक्ताओं कि लंबी कतार लगी रही है सैकड़ों उपभोक्ताओं खास कर के महिलाओं को गैस लेने में काफी परेशानी का सामाना करना पड़ा। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि एक तो समय पर गैस कि आपूर्ति नही कि जाती है एक गाड़ी गैस आती हैै तो दो गाड़ी कि मांग रहती है। उपभोक्ता मनीष कुमार,सुरेश कुमार,चंदन सिह,राजू जी,सुनील सिह,उदित कुमार,विभेष कुमार आदि ने बताया कि इस एजेन्सी का वितरण व्यवस्था आज ही नही सभी दिनोें से ऐसे ही चल रहा है बीच में कुछ दिनों के लिये गैस वितरण सामान्य हो गया लेनिक फिर वही बात हो रही है इनलोगों का कहना है कि कार्यालय अन्डर ग्राउन्ड है भीड़ जमा होने कि वजह से इतनी गर्मी हो जाती है कि वहां दस मिनट तक रहने कि हिम्मत नही हो पाती है ना तो समुचित रूप से पंखा लगाया गया ना ही एसी का व्यवस्था किया गया हैं। आजतक होम डिलिवरी व्यवस्था शुरू नही किया गया है।उनलोगों का आरोप था कि गैस का दाम 343 रूपये कि जगह 350 रूपये लिया जा रहा है कोई देखने वाला नही है। उसपर से गैस लेने के लिये तीन किलोमीटर दुर पहाड़पुर बाजार जाना पड़ता हैं।अभी बरसात का समय है सभी लोगों को गैस कि आवश्यकता है तो गेस नही मिल रहा हैं। इस बीच एजेन्सी के मैनेजर पवन कुमार से पुछे जाने पर बताया कि गेस कि आपूर्ति कम हो रही है जैसे ही आपूर्ति सामान्य हो जाऐगी गेस नियमित रूप से मिलना शुरू हो जायेगा। होम डिलिभरी भी जल्द शुरू करने कि बात कही गईं।