
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनो और स्टेशनो पर बिकनी वाली खाध पदार्थो का नए दरो को जारी कर दिया है ।इस सर्दभ ने रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक जो दर जारी किया गया है वह रेलवे के द्वारा अनुमोदित लाईसेसधारी के द्वारा स्टेशनो और ट्रेनो मे बेचे जाने वाले खाध एवं पेय पर्दाथो के लिए लागू रहेगा। दर से अधिक मुल्य पर अगर लाईसेसधारी दुकानदार पैसा लेता है और वह पकड़ा जाता है तो उस पर कानुन संगत कार्रवाई भी की जाएगी।
गौरतलब है कि रेलो मे सफर के दौरान यात्रियो से ट्रेनो मे चलने वाले हॉकरो के द्वारा खाने पीने के वस्तुओ के लिए मनमाने ढंग से पैसा वसुला जाता था। यात्रियो के द्वारा चाहकर भी उन हॉकरो का विरोध नही कर पाते थे और मनमाने पैसे हॉकरो के देते थे। इस सदर्भ मे रेलवे को यात्रियो के द्वारा कई बार लिखीत शिकायत भी किया गया है ।इस कारण रेलवे ने कडे कदम उठाया है। इस मामले को लेकर रेलवे ने सारे स्टेशनो पर दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
रेलवे द्वारा जारी खान –पान की रेट
मानक पदार्थो के नाम स्टेशन पर मूल्य ट्रेनो मे मूल्य
1.डिस्पोजेबल कप मे चाय (150 एम एल)— 5.00 5.00

2. डिस्पोजेबल कप मे टी बैग के साथ चाय(150 एम एल)—7.00 7.00
3. (डिस्पोजेबल कप मे कॉफी(150 एम एल)— 7.00 7.00
4. मानक अनुरुप शकाहारी नास्ता -25.00 30.00
5.मानक अनुरुप मांसाहारी नास्ता 30.00 35.00
6.मानक अनुरुप शाकाहारी कैसरोल भोजन 45.00 50.00
7.मानक अनुरुप आमिष मांसाहारी कैसरोल भोजन 50.00 55.00
8 .पैकेट मे पेयजल (1 लीटर) 15.00 15.00
9 जनता मील या इकोऩॉमी मिल , या जनता खाना(गुणवक्ता सम्पन्न)—15.00 20.00
Comments are closed.