सहरसा-विधृत प्रवाहित तार की चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशी जख्मी एक की मौत

63
AD POST

सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ब्रजेश भारती।

AD POST

आक्रोशित पशुपालको ने सड़क जाम कर जताया विरोध
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के बनमा गांव के समीप शनिवार को 11 हजार विधृत प्रवाहित के टुट कर गिर जाने की वजह से उसके चपेट में आने से एक भैंस की पाड़ी की मौत हो गई वही करीब आधा दर्जन भैंस इसके चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस घटना से आक्रोशित पशुपालको ने कौलतबा चौक को बांस बल्ला डाल कर जाम कर रोषपुर्ण प्रर्दशन किया व जमकर बिजली बिभाग के विरूद्ध नारेबाजी किया। घटना के संबंध में ग्रामीण संतोष यादव,भवेश यादव,पप्पू यादव,उपेन्द यादव,अंगद यादव,बिजेन्द्र यादव,उमेश यादव,शालीग्राम यादव,भूपेन्द्र यादव,बन्देलाल यादव,रामबदन यादव,अरूण यादव,सुरेश यादव,नागो यादव आदि ने बताया कि प्रखंड मुखियालय से बनमा चौक तक जाने वाली ग्यारह हजार विधृत प्रवाहित ताक व पोल काफी जर्जर स्थिती में है बिजली विभाग की मनमानी के कारण जर्जर तार से विधृत प्रवाहित की जा रही कई बार इस बारे में विभाग को सुचित भी की गई लेकिन तार व पोल नही बदला गया। शनिवार सुबह अचानक बनमा गांव स्थित करीब आठ से दस पोल की तार जलकर जमीन पर गिर गया। इस घटना में करीब आधा दर्जन मवेशी करंट की चपेट में आ गई वही मवेशी पालक शिवनंदन यादव की एक भैस की पाड़ी की मौत हो गयी । वही जख्मी मवेशीयों ओपी यादव,अरविंद यादव,रामचन्द्र यादव का ईलाज किया जा रहा है।करीब ढ़ाई घंटों तक सड़क जाम रहने के बाद इस बात की सुचना मिलने पर ओपीध्यक्ष जितेन्द्र सहनी व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी जिम्मी यादव,लोजपा नेता अमरेन्द्र यादव सड़क जाम कर रहें लोगो को समधा बूझा कर जाम हटाया वही इन लोगो ने विधृत विभाग से अबिलंब जर्जर तार बदलने की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More