ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर, ।
अस्पताल में दवा रहने के बाबजूद मरीजों को मिलने में हो रही दिक्कत
नगर पंचायत के सैनी टोला में इन दिनों आवारा कुत्तो का आतंक छा गया है इस के आतंक से इस टोले में बीते गत दो-तीन दिनों लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है । ये आवारा कुत्ते सभी को काटने के लिए दौड़ पड़ता है अभी तक आधा दर्जन लोगो को अपना शिकार बना चुका है । शुक्रवार को एक बुजुर्ग और एक बच्चे को कुत्ते ने नया शिकार बनाये जाने के बाद स्थानिय लोगो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी मुताबिक के मुताबिक दोपहर सोनवर्षा कचहरी के सहुरिया गांव निवासी बुजुर्ग बालकिशोर शर्मा (65) अपने बहन के यहां आ रहें थे जैसे ही सैनीटोला स्थिती घर के समीप पहुंचे पहले से घात लगाये आवारा कुत्ते ने बालकिशोर शर्मा पर हमला कर दिया बुरी तरह जख्मी कर दिया इसके साथ-साथ सैनी टोला निवासी वीरेंद्र बढ़ई के नौ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार विधालय से वापस घर लौटने के क्रम में शिकार बन गया । कुत्ते के काटने के बाद दोनों पीड़ित जख्मी जब अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ईलाज के लिये पहुंचे तो उन्हें वहां भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जख्मी पीड़ित बालकिशोर शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने देख तो लिया पर बीते दो घँटे से बरामदे पर पड़े है, दवाई नही दी। उन्होने ने बताया कि पैसे नही जो बाहर से दवाई खरीद सके। इनके परिजनों ने बताया कि खून और दर्द से मरीज परेशान है परंतु कोई देखने वाला नही। वही जख्मी अभिषेक कुमार की माँ ने बताया कि दवाई नही दिया हॉस्पिटल ने, इसलिए जैसे-तैसे पैसे जमा कर बाहर दवाई मंगाये है। इस संबंध में अस्पताल से जुड़े लोगो ने बताया कि दवाई है परंतु अभी दे नहीं पायेंगे, कल सवेरे मरीज को बुलाया गया है। ये लोग ये नही बताये की किस कारण से अभी दवाई नही मिल रही है।
Comments are closed.