राजेस तिवारी
पटना |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापान यात्रा के दौरान भारत में पॉच सौ और एक हजार के नोट बंद किए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा था की पहले गंगा में कोई चवन्नी नहीं डालता था ,अब आज देखो गंगा में नोट बह रहे है | चोरी का माल निकलना चाहिए | आम आदमी को शिकायत थी की एक को फायदा है दूसरे को नुकसान ,पर अब सबके 500 के नॉट निकल रहे मोदी के भी निकल रहे है | उनके इस बयान पर जदयू ने नाराजगी जाहिर की है | जदयू के नेता श्याम रजक ने कहा की मोदी ने जापान जाकर भारत का अपमान किया है | उन्होंने कहा की मोदी ने कहा गंगा में पाच सौ और हजार नॉट बहाए जा रहे है ,मुझे बताए की गंगा में नॉट बहते दिखे है हम छान लेगे | श्याम रजक ने मोदी को जुमलेबाजी कहते हुए कहा की उनको अपने देश की फिक्र नहीं ,अपने ही देश का अपमान करने में उन्हें संकोच भी नहीं होता | भारत के सभी लोगो के पास काला धन है क्या ?जो लोग गंगा में नॉट बहाते है वो लोग दिखाई तो नहीं दिए | यह सुनकर जापान की जनता ने क्या सोचा होगा हम भारतीयों के बारे में ?भारत की इमैज मोदी जी को ऐसे ख़राब नहीं करनी चाहिए थी |