राँची। मोरहाबादी में होटल पार्क प्राईम में “साहित्य समिधा “नामक पुस्तक का विमोचन हुआ.इस पुस्तक में एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूरी दुनिया के संपादक भी संपादक मंडली में हैं,जिनकी रचनाएं पुस्तक में संग्रहित हैं.पुस्तक में 52 रचनाधर्मी हैं जिसमें अमिताभ प्रियदर्शी भी एक हैं.कार्यक्रम में बतौर अतिथी डाक्टर जंगबहादुर पांडेय,मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सलूजा,डाॅक्टर अनुज कुमार,कामेश्वर प्रसाद निरंकुश और ममता बनर्जी भी शामिल हुए.अतिथियों द्वारा रचनाधर्मियों के बीच प्रतियों का वितरण किया गया.

