महेन्द्र प्रसाद


सहरसा।
लगातार दो दिनों तक बैंकिंग अवकाश हो जाने के कारण कोशी प्रमंडल सहित बिहार के अधिकांश जिलों के पत्रकार बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना से वंचित हो जायेंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बिहार सरकार की ओर से विज्ञापन संख्या पीआर-6305 (सूजसवि) 16-17 के द्वारा इस बीमा योजना के तहत आच्छादन एवं नवीकरण के प्रपत्र जमा करने की आखरी तारीख 25 सितम्बर है। जबकि बैंकिंग अवकाश शनिवार व रविवार हो जाने के कारण वार्षिक प्रीमियम की राशि 1836 का बैंकर्स चेक,चेक एवं डिमांड ड्राफ्ट देने का विज्ञापन में जिक्र है। लेकिन स्थानीय स्तर पर विभाग के निर्देश के अलोक में प्रीमियम की राशि चेक द्वारा नहीं लिया जा रहा है और ड्राफ्ट बन नहीं रहा है। इस कारण भारी संख्या में विभिन्न समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल सहित अन्य पत्रकार सुविधा पाने से वंचित रह गए।
पत्रकारों ने अपने संगठन एवं बिहार के मुख्यमंत्री से इस दिशा में पुनर्विचार कर पत्रकार हित में तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है।