सुपौल।सोनू कुमार भगत
सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग 327 ई पथरा चौक से पूरब निर्मली प्लांट के समीप शुक्रवार की शाम कटैया माहे पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी भूपेंद्र मंडल उम्र 30 वर्ष बाइक से सुपौल से शाम अपने घर कटैया वापस रहे थे, कि जैसे ही वह निर्मली प्लांट के समीप पहुंचे कि अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी ठोकर लगने के बाद यह बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद प्लांट के समीप खड़े लोगों के द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। एवं घटना की सूचना पिपरा पुलिस को दी मौके पर पिपरा पुलिस दल बल के साथ पहुंचा और घटना की जांच में जुट गई। जानकारी अनुसार सदर अस्पताल सुपौल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
Comments are closed.