
सचिन मिश्रा,सरायकेला.21 मई

आदित्यपुर स्थित आयडा भवन में आदित्यपुर इंडस्ट्रीअल एरिया में नए उद्योग लगाने के लिए प्रोजेक्ट क्लियर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया जिस में कूल ४० नए आवेदन आये जिस में से महज २१ को मंजूरी प्रदान की गयी जिस में नए उद्योग का विस्तारिकरन परियोजना पर चर्चा की गयी गौरतलब है की यह बैठक विगत डेढ़ वर्षो के बाद आयोजित की गयी है जिसका उधमियो को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था वही इस बैठक में लंबित परियोजना दो माह बाद आयोजित बैठक में शामिल किया जायेगा इस बैठक में मुख्य रूप से आयडा एम डी युगल चौबे , सचिव सुरेश दुधानी एसिया के अध्यक्ष एस एन ठाकुर समेत अन्य अधिकारीगन भी मौजूद रहे
Comments are closed.