
सचिन मिश्रा,सरायकेला,21 अप्रैल
सरायकेला के आदित्यपुर में आंगनवाङी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है ।ताज़ा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है जहा एक साथ तकरीबन १५० महिलाओ के साथ ठगी की गयी है. दरअसल आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शेरे पंजाब चौक पर एक निजी भवन में महिलाओ को आगनबाडी प्रशिक्षण प्रदान करने के महिला आगनबाडी प्रशिक्षण कार्यकर्म के नाम पर एक फर्जी संस्थान द्वारा १५० महिलाओ से २५०० हजार रुपये तक लिए गए और सभी १५० महिलाओ को चुनाव के बाद २१ अप्रैल से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बुलाया गया था लेकिन आज जब महिलाये वह पहुची तो उस भवन में कोई प्रशिक्षण कार्यकर्म नहीं था बाद में ठगी गयी महिलाओ ने कार्यालय के मोबाइल नो पर संपर्क किया तो सभी नो बंद मिले जिसके बाद ठगी गयी महिलाओ ने स्थानीय आदित्यपुर थाना में जाकर इस बात की लिखीत शिकायत की गई है इस संबध मे थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं. गौरतलब है की इसे पूर्व भी ईचागढ में इस तरह की ठगी की घटना हो चुकी है जिससे साफ़ जाहिर है की यहाँ आगनबाडी प्रशिक्षण के नाम पर एक ठग गिरोह सक्रिय है
Comments are closed.