
सचिन मिश्रा, आदित्यपुर

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में चोरी और लूटपाट की घटनाओ में बेतहाशा वृद्धि हो चली है यहाँ रोजाना इस तरह की घटनाये हो रही है लेकिन पुलिस यहाँ मूक दर्शक बनी हुयी है . ताज़ा मामला रेलवे कॉलोनी का है जहा रविवार के देर रात चार अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया और लाखो की लूटपाट की घटना रात २.३० बजे की यहा सीकेपी डिविजन में रेल गार्ड में कार्यरत बापा चिन्तो सिन्हा रातड्यूटी में थे और घर में इनकी पत्नी शिप्रा सिन्हा घर में अकेली थी तभी चार अज्ञात अपराधियों ने पहले तो घर का ताला तोड़ अन्दर प्रवेश किया और फिर शिप्रा सिन्हा को बंधक बना घर में जमकर लूटपाट की और सोने के जेवरात चैन , कान की बाली , रिंग , हीरे की अंगूठी और घर के महंगे सामान और एक स्कूटी भी लूट कर भाग गए इस दौरान महिला के साथ मारपिट भी की गयी बाद में सुबह इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी.घटना स्थल पर आरआईटी पुलिस द्वारा मामले की जांच की गयी हलाकि यहाँ पहुची पुलिस ने मीडिया से दुरी बनाई रखी और जायदा कुछ बोलने से बचती रही.वही इस घट्ना के बाद यहाँ के स्थानीय लोगो ने बताया की रेलवे कॉलोनी में बीते कुछ समय से आवारा किस्म के युवको का लगातर जमावड़ा लगा रहता है और यहाँ पुलिस द्वरा गस्ती भी ठीक ढंग से नहीं की जाती है जिसके कारण यहाँ के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते है साथ ही लोगो ने पुलिस प्रशासन से इस ओर् ध्यान देने की आपील की है.
Comments are closed.