
सचिन मिश्रा.जमशेदपुर,1 जुन

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया प्रखण्ड कार्यलय के पीछे एक गड्ढे से 8 वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने से ईलाके में सनसनी फैल गई ।काफी छानबीन के बाद बच्चे की पहचान गम्हरिया के चित्रगुप्तनगर के रहने वाले मनोज पॉल के पुत्र सुमो पॉल के रुप मे की गई जो विगक 30 मई से अपने घर से गायब था।
घटना के संबध में बताया जाता हैं कि गम्हरिया के चित्रगुप्तनगर रहनेवाले मनोज कुमार पॉल के 8 वर्षीय पुत्र सुमू पॉल के 30 मई से लापता था।और वह मानसिक रुप से विकलांग और गुंगा था।इस संबध में आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था रविवार को गम्हरिया प्रखण्ड कार्यालय के पीछे स्थित शिवनारायणपुर के पुरानानाला से बच्चे का शव को देखा गया है स्थानिय लोगो के अनुसार ए बच्चा को दो दिन पुर्व बस्ती में धुमते देखा गाया था।लेकिन बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ था।स्थानिय. लोगो के अनुसार हो सकता है कि गड्डे में गिर जाने के कारण बेहोश हो गया होगा और बाद अधिक देर बेहोश रहने के कारण उसकी मौत हो गई होगी.
फिलहाल पुलिस ने बच्चे का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया गया होगा।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के रिर्पोट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।
Comments are closed.