सचिन मिश्रा,जमशेदपुर,17 मई
सरायकेला ज़िले के आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जीत का जश्न में उस वक़्त खलल पद गया जब यहाँ जोर की आतिशबाजी के कारण लगाये गए पंडाल में आग लग गया और कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बन गया बाद में यहाँ मौजूद पार्टी केर कार्यकर्ताओ द्वारा अपनी सूझ बुझ के कारण यहाँ फ़ौरन आगा पर काबू पाया गया जिसके बाद यहाँ एक बड़ा हादसा होने से टल गया .
गौरतलब है कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र सिंहभुम लोकसभा मे आता है और यहां से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने जीत दर्ज की है। और उनके जीत पर आदित्यपुर के शेरेपंजाब चौक पर जश्न मनाया जा रहा था.इसी दौरान कार्यकर्ताओ के द्वारा चौक पर पठाखा फोङा जा रहा था कि और उस पटाखा का चिंगारी जश्न मनाने वाले पंडाल मे जा गिरा और उसमेआग लग गई हालाकि स्थानिय लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओ के प्रयास से आग पर काबु पा लिया गया । हालाकि इस दौरान कोई बङा नुकसान नही हुआ.
Comments are closed.