सचिन मिश्रा.जमशेदपुर.28 मई


नक्सली के नाम पर मुख्यमंत्री और डीजीपी को धमकी भरे एसएमएस के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने बुधवार को देर शाम सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी ।और कई स्थानों में पुछताछ की इस मामले मे जिला पुलिस ने तीन लोगो को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया हैं।इस मामले में सरायकेला के आरक्षी अधिक्षक मदन मोहन लाल ने बताया कि इस मामले में जिला पुलिस ने प्रभाष मिश्रा को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया हैं।क्योकि जिस सीम के द्वारा एसएमएस किया गया था वह आदित्यपुर निवासी प्रभाष मिश्रा के नाम से जारी किया गया था।इस कारण पुलिस के द्वारा उसे पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया सुत्रो से जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो दुकानदार को भी पुछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
वही देर शाम को दोबारा जमशेदपुर पुलिस आदित्यपुर के बैदही भवन पहुँची वहाँ प्रभाष मिश्रा से जानकारी लेने के बाद टीम आदित्यपुर थाऩा क्षेत्र की एस टाईप मुकेश मिश्रा के अवास पहुँची बताया जाता है कि यह आवास प्रभाष मिश्रा का है वह घर जाकर पुरा कागज पत्र के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन और डीजीपी राजीव कुमार को नक्सल ऑपरेशन को रोकने के लिए धमकी दी गई थी .एसएमएस के माध्यम से ये कहा गया था कि अगर नक्सल अभियान जल्दी नही रोका गया तो दोनो को जान से मार दिया जाएगा। इस मामले को डीजीपी ने काफी गंभीरता से लिया था कहाँ था कि जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।