
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,28 मई

टाटा से बहारागोङा जा रही बस के चालक बोलाई पातर की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई । इस दौरान बस अनियंत्रित हो को कर सङक के किनारे एक पान दुकान से टकरा गई हालाकि इस दौरान किसी भी य़ात्री को कोई नुकसान नही हुआ ।बताया जाता है कि जमशेदपुर के मानगो बस स्टैण्ड से पंचशिल नामक बस यात्रियो को लेकर बहारागोङा के लिए चली थी।घालभुमगढ पहुँचने के पहले बस के चालक को अचानक छाती मे दर्द शुऱु हो गया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बस को साईड करते करते बेहोश हो गया और पान दुकाने मे जा कर बस को टकङा गई बस के पान दुकान के टक्कङ होने के बाद बस का चालक बस के स्टेरेयिंग पर बेहोश होकर गिर पङा। बस के अन्य कर्मचारियों और यात्रियो की मदद से उसे इलाज के लिए घाटशिला ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे चालक की मौत हो गई।
वही पुलिस ने शव को अपना कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजवा दिया है।
Comments are closed.