आर वी एस कॉलेज के निवर्तमान इंजीनियरिंग बैच को फेयरवेल

0 477
AD POST

जमशेदपुर, 26 जुलाईः शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी के दाखिले के साथ जो रिश्ता जुड़ता है, चार सालों के लम्बे शैक्षणिक सत्र में वह रिश्ता सिर्फ औपचारिक और आधिकारिक नहीं रह जाता। अलबता, दोनों पक्षो के बीच एक भावनात्मक रिश्ता बन जाता है। शैक्षिक सत्र की समाप्ति पर होने वाले फेयरवेल पर यह भवनात्मक डोर टूटती है तो आँखों में आँसू आना स्वभाविक है। स्थानीय आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में सत्र 2010-2014 सत्र के बी0 टेक0 बैच के विदाई समारोह में उक्त उद्गार व्यक्त किया संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम पी सिंह ने। काॅलेज में चार वर्षीय बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स की चार शाखाओं-कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग (सी एस ई), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स (ईईई) तथा मेकैनिकल इंजीनियरिंग – के पाठ्यक्रम समापन पर आर वी एस कॉलेज के चेयरमैन श्री बिंदा सिंह तथा निदेशक डॉ0 सिंह ने छात्र-छात्राओं को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। डाॅ0 सिंह ने कहा कि उक्त चार शाखाओं के कुल सवा तीन सौ से ज्यादा विद्यार्थी पास आउट होकर निकलने जा रहे हैं। इनमें में कई छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है और कुछ अच्छे भविष्य की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने एक बार फिर सफलता का थ्री-डी मंत्र विद्यार्थियों को दिया। ये तीन डी हैं- डिसिप्लीन (अनुशासन), डेफरेंस और डेडिकेशन (समर्पण)।
निदेशक डाॅ0 सिंह, चैयरमैन श्री सिंह, सचिव श्री भरत सिंह के आशीर्वचनों के बाद विदाई समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चला जिसमें निवर्Ÿामान छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। सर्वप्रथम अंकित ने एकल गीत से समां बांधा। ष्रधुपति राधव३ष् गीत पर फ्यूजन डांस ने लड़कांे में जोश भर दिया। सुशील के एकल गीत और राहुल एंड टीम के साँग विद् गिटार को भी श्रोताओं की खूब तालियाँ मिलीं। 2011-2015 बैच की रिशिका और नताशा ने फ्यूजन डुएट डांस का बेहतरीन प्रदर्शन किया । निधि और उज्ज्वल ने युगल गीत गाया। अंत में फोटो सेशन और राष्ट्रगान के साथ फेयरवेल का विधिवत् समापन हुआ।
कार्यक्रम में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 सुकोमल घोष, आर वी एस शासी निकाय के सदस्य श्री शक्ति सिंह के अलावा सभी विभागाध्यक्ष-डाॅ0 राजेश तिवारी, प्रो0 अनंत राज, डाॅ0 बी पी वर्मा, डाॅ0 विक्रम शर्मा, प्रो0 पारसनाथ, प्रो0 बी0 एन0 चैधरी, रंजन कुमार दास सभी फैकल्टी मेम्बर्स एवं स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन बैच 2011-2015 के छात्र-छात्राओं ने किया जिसमें अमितेन्द्र कुमार, कुमार राजीव राहुल पूर्ति, राजीव रंजन सिंह, मनीष रजक, गीतांजलि, निधि, नेहा, पूजा, शुभ्रा, राहुल दुबे, सुमित सागर, शशि प्रकाश, श्याम पंकज सिंह, सचिन पाॅल होरो और उपेन्द्र कुमार की सक्रिय भूमिका रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More