रांची – CM पहुंचे दुबई. करेगे Road Show

83

रांची।

मुख्यमंत्री रघुवर दास आज शाम दुबई पहुंचे। मुख्यमंत्री  रघुवर दास का स्वागत दुबई में भारतीय काउंसलेट  विपुल ने किया।झारखण्ड से गये दल में राज्य के विकास आयुक्त  डी के तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च व तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास विभाग के सचिव  राजेश कुमार शर्मा, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के मिशन निदेशक  रवि रंजन, झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी  अमर झा भी साथ हैं।

16 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10:00 बजे होटल हयात रीजेंसी, क्रीक हाईट्स, दुबई में रोड शो का आयोजन किया गया है। झारखण्ड सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत झारखण्ड के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस Road Show का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास 16 दिसम्बर को आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। Road Show में मुख्यमंत्री श्री दास नियोक्ताओं, औद्योगिक सहभागियों एवं कौशल विशेषज्ञों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री दास 12 जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर Global Skill Summit के आयोजन एवं इस अवसर पर बड़े स्तर पर युवाओं को ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने विचार भी साझा करेंगे।

झारखण्ड सरकार के इस विशेष कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के मानव संसाधन मंत्री नशीर बिन थानी अल हमली भी भाग लेंगे तथा कौशल विकास कार्यक्रम के वैश्विक परिदृश्य पर अपना विचार रखेंगे।

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय Road Show के दूसरे दिन झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधिमंडल ICCA, दुबई तथा Masdar Future City जैसे प्रमुख्य औद्योगिक संस्थानों का भी दौरा करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More