
राजेस तिवारी
पटना । रंगदारी के लिए दरभंगा में एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरो की हत्या में आरोपित कुख्यात गैंगस्टर मुकेश पाठक को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फ़ोर्स )
ने सोमवार को झारखंड के रामगढ से गिरफ्तार कर लिया है । उस पर बिहार पुलिस ने एक
लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था । पिछले साल 26 दिसंबर को दरभंगा के बहेड़ा
में इंजीनियर ब्रजेश कुमार और मुकेश कुमार को मुकेश पाठक व उसके अन्य शूटरों ने
75 करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर एके- 47 से भून डाला था |
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक ( मुख्यालय )सुनील कुमार ने बताया की मुकेश पाठक
को रामगढ की एक अदालत में पेश करने के बाद पटना लाने की प्रकिर्या शुरू कर दी गई है
मुकेश पर दरभंगा में डबल मर्डर के अलावा मोतिहारी ,गोपालगंज ,दरभंगा ,सीतामढ़ी और
शिवहर जिले में हत्या ,रंगदारी ,अपहरण ,आर्म्स एक्ट जैसे 16 कांड दर्ज है |

शिवहर में निर्माण कंपनी के मुंशी की हत्या में भी थी तलाश
डीजीपी पीके ठाकुर ने बताया की शिवहर में एक सड़क निर्माण से जुडी एक अन्य निजी कंपनी के मुंशी की हत्या में भी मुकेश पाठक मुख्य अभियुक्त है | मुकेश पाठक की गिरफ्तारी में शामिलएसटीएफ टीम के सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा |
मार्च में दबोचे जा चुके है गैंग के पांच शूटर
दरभंगा डबल मडर केस में मुकेश पाठक और संतोष झा गिरोह के पांच शूटरों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है | चार मार्च को एसटीएफ ने नालंदा ,मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से गैंग के शूटर विकाश झा उर्फ़ कालिया निकेश दुबे ,अभिषेक ,करण झा और पिंटू झा को गिरफ्तार किया था |
Comments are closed.